नमस्कार दोस्तो आज Two Line Breakup Shayari in Hindi लेकर आया हूं आप सभी के लिए, आजकल कल जिसे भी देखो हर एक पास अपनी Love Story होता है। कोई प्यार करके अपने महुबाबा के इश्क में शेरो शायरी करता है। तो कोई उसके याद में करता.
इसलिए मैं आप सभी के लिए Unique Two Line Breakup Shayari लाया हु। Two Line Breakup Shayari जब कोई couple एक दूसरे को बे इंतेहा प्यार करता है। और दोनो के बीच में एक गलत फैसले से Love story , Hate Story मे बदल जाता है। और दोनो एक दूसरे के लिए Bewafa का तना देता है। कोई Instagram Story पर Two Line Breakup Shayari लगा कर!
और दूसरा WhatsApp or Facebook पर Two Line Breakup Shayari का Story लगा कर । इसलिए आज मैं एक ऐसा Breakup Shayari लिखा जिससे आप सभी पढ़ कर story लगाय बिना रह नहीं सकते है।
प्यार मोहब्बत इस दुनिया में सुखी रहने के सबसे अच्छा रहना होता है। जब कोई प्यार करता है तो वो चाहता है की उसका प्रेमी सिर्फ उसे ही प्यार करे और उसे हर जन्म में उसे ही मिले । और दोनो एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते है। जब दोनो प्रेमी अलग होते है तो सभी प्रेमी दुनियां में जीना ही नही चाहते है। ऐसा लगता है की मैं कुछ मिस कर रहा है। और मिस अपने Love 💕 को करते है। Two Line Breakup Shayari इस में आप अपनी Love को हर लाइन में अपने पास रख सकते है।
Best Two Line Breakup Shayari In Hindi
जागना🙄 भी कबूल हैं तेरी यादों🤔 में रात भर
तेरे एहसासों😌 में जो सुकून है वो नींद में कहाँ
जाने किस🤔 का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है🤨 जो दोहराने में✍️
कोई भी रिश्ता अधूरा🤯 नहीं होता ,
बस निभाने🤝 की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए👍
दिल धोखे💘 में है
और धोखेबाज दिल❤️ में
रात🌑 खामोश सी चुपचाप🤫 हैं
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं🤯
Sad Shayari In Hindi For Girl Friend
“इतनी भीड़ में हो तुम अब
कि मेरा न होना पता भी नहीं चलेगा”
“मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती
मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती”
“मत सोना किसी की गोद में सर रखकर
जब वो छोडता है
तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती”
“एक बात पुछु इम्तेहान लेते हो मेरे सब्र का
या सचमुच मेरी याद नहीं आती”
जो थी कभी मेरे दिल की रानी
भरती है अब किसी गैर के घर का पानी”
Two Line Breakup Shayari In Hindi
“तेरे सिवा कोई भी नाम पसंद नही दिल को,
कुछ इस तरह से कब्जा किया है अदाओं ने तेरी”
याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की क्यों,
नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की!
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी!
लोग कहते हैं समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं,
मैं अर्सों से खामोश हूँ वो बरसों से बेखबर है!
कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता,
बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए।
Heart Touching Breakup Shayari
मुझे फरक नहीं पड़ता,
अब क़समें खाओ या जहर..!!
छोड़ दिया सबको बिना वजह परेशान करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर क्या करना !
बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के,
सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के.
प्यार वो गुनाह है,
जो करते तो सभी है,
लेकिन तकलीफ बस,
वफ़ा करने वालों को ही मिलती है.
बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
Best Breakup Shayri For Girl Friend
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ!
पूछा किसी ने की,
याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ.
उस गली में अब कोई नहीं और
हम भी चुपचाप😐 वहाँ से गुज़र🚶♂️ जाते हैं!
तुम बिन साँसें तो चलती है,
लेकिन महसूस नहीं होती
धड़कने गूँजती है अकेले में,
क्या हम इतने तनहा हो गए हैं!
Breakup Shayari
बस कर ऐ-दिल💘,
उसके बिना अब तेरा #धड़कना भी अच्छा नही लगता!
वही किस्से, वही बेरुखी तुम्हारी,
एक ही एहसास कितनी बार लिखूँ मैं!
मैं तुम्हारी वो याद😢 हूँ,
जिसे तुम अक्सर भूल😟 जाते हो!
सिमट गया मेरा प्यार💕 चन्द लफ़्हज़ों में,
उसने कहा प्यार💕 तो है पर तुमसे नहीं किसी और से
जब मिलते हो नाराज़ हो जाते हो,
इसका मतलब अभी रिश्ते में जान बाकी है!
मैंने आज़ाद कर दिया…!
हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए मेरे साथ था..!”
Sad Shayari In Hindi For Whatsapp
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया
तुमने हमें, तेरे अपने फैसले
पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा ।
सबर रखो…
जिसने तुम्हारा दिल तोड़ा है
वो एक दिन
खुद भी धोखा खायेगा..!
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..
वो रोज रोज बिछडे तो कौन याद
करे मगर वो इक रोज ना आये
तो याद बहुत आते है ।
खुश रहो उनके साथ जो
आपको, हमसे ज्यादा
खुशियां दे !
Whatsapp Status Shayari In Hindi
“अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए।”
“कभी कान लगाकर सुनो,
ख़ामोशी भी बहुत कुछ कहती है।”
“तुम्हारे बाद खामोशी और,
तन्हाई से ही हमने प्यार किया।”
“हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है”
“एक आसूं क्या गिरा हमारा लोग सवाल पूछ बैठे ,
और हर सवाल में बस उस्सी का नाम पूछ बैठे…”
Also Read:– Romantic Shayari