Ghamandi Status In Hindi :- दोस्तों कई बार मैंने नोटिस किया है कि जिससे हम बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट सामने तो वह हमें इग्नोर करने लगता है या फिर ऐसा भी होता है कि कई लोग अपने हर चीज पर घमंड दिखाते हैं जिससे सामने वाले इंसान को बहुत तकलीफ होती है (Letest) इसीलिए आप चाहे तो उन्हें इस गलती का एहसास दिलाने के लिए आप उन्हें Ghamandi Status सेंड कर सकते हैं हमारे इस पोस्ट में बहुत अच्छी घमंडी शायरी हैं जिसे आप किसी को उसकी गलती का एहसास दिलाने के लिए यह शायरियां है घमंडी जिसका आप घमंड चूर चूर कर सकते हैं उसे सेंड करके।
Contents
Ghamandi Shayari, Status In Hindi
घमंड न करना जिंदगी में तकदीर रहती हैं,
शीशा वही रहता हैं बस तस्वीर बदलती रहती हैं।
वो छोटी छोटी उड़ानों पे गुरुर नही करता हैं,
जो परिदा अपने लिए आसमान ढूढ़ता है।
लोगो से कह दो हमारी तकदीर से छोड़ दे,
हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते हैं।
तेरी अकड़ दो की कहानी हैं,
मेरा गुरुर तो खानदानी हैं।
अहंकार पर शायरी इन हिंदी
जीत किस के लिए हर किस के लिए,
जिंदगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाएगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।
जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूद,
हजारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है,
उसी प्रकार मनुष्य का अहंकार,
भी अच्छे से अच्छे संबंधों को बर्बाद कर देता है।
जब घमंड इंसान के सिर पे चढ़ जाता है,
तब इंसान कुछ देख नहीं पाता है,
और जब घमंड चूर-चूर होता है,
तो हर रिश्ता उस इंसान से दूर होता है।
रिश्तो में घमंड नहीं प्यार रखो,
सबकी तरफ अपना विशिष्ट व्यवहार रखो,
रिश्तो में खुद ब खुद सुधार होगा,
अगर अपना अच्छा आचार विचार होगा।
Ghamandi Shayari 2020
हमें लगा रूठे हो तुम,
तभी हमसे झगड़े हो तुम,
सोचा लौट कर आओगे,
पर बेहद घमंडी हो तुम।
बहुत घमंड है तुझे हुसन का,
ये हुसन तो एक दिन ढल जाएगा,
जब घमंड दूर होगा तेरा,
आशिक तेरा कहीं और निकल जाएगा।
घमंड से हर कोई दूर होता है,
एक ना एक दिन तो घमंड चूर होता है।
घमंड न कर बंदे अपने वक़्त का,
क्योंकि बदलता है ये हर शख्स का।
गुरुर पर शायरी
मैं रूठ जाऊं तो,
मुझे मना लेना,
चाहे कुछ न कहना बस,
सीने से लगा लेना।
घंमड जिस इंसान के,
अंदर होता है,
उसका अकल बहार हो,
जाता है।
तुझे घमंड था कि मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला कि सब चाहते हैं अपनी जरूरत के लिए।
बोल दिया होता तुम्हें दर्द देना है,
ऐ जिंदगी मोहब्बत को बीच में,
लाने की क्या जरूरत थी।
Top घमंडी शायरी
अहंकार में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
माफी मांग के वही रिश्ता निभाया जाए।
मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे एहसास है,
घमंड नहीं मुझे अपने इरादों पर ये मेरी सोच,
और हौसले का विशवास है।
घंमड को निकाल दो अपने दिमाग से,
नही तो बाद में बहुत पछताना पड़ेगा,
क्योंकि घमंड सब कुछ चूर कर देता हैं,
आपके नजदीकियों से आप को दूर कर देता हैं।
मंजिल पर पहुंचकर इतना मत इतराओ,
क्योंकि पहले भी सिकंदर कई हुए,
जहां कभी होते थे बादशाहों के महल,
आज वही उनके मकबरे बने हुए हैं।
पैसे का घमंड पर शायरी
करो ना घमंड कभी जिंदगी में,
क्योंकि तकदीर तो बदलती रहती है,
Frame तो वही रहता है,
लोगों की तस्वीर बदलती रहती है।
अच्छा हुआ जो मेरा दिल तोड़कर,
तूने मेरा घमंड तोड़ दिया,
वही घमंड जो मुझे तेरे इश्क का था।
अगर घमंड की कीमत मालूम करनी है,
तो इसे OLX पर डाल दो,
देखते हैं कितने खरीददार मिलते हैं।
मत गुरूर कर अपनी खूबसूरती पर,
हमने बाजारों में खूबसूरत चीजों की बोलियां लगते देखा है।
खूबसूरती पर गुरुर शायरी
शीशा और घमंड,
जब भी टूट कर चूर होते है ना,
तो चभते बहुत हैं।
राबता सबसे लखते हैं,
फितरत में हमारे घमंड नहीं,
बस उनसे दूर हो जाया करते हैं,
जिनको हम पसंद नहीं।
इंसानियत, प्यार, परिवार, न जाने क्या-क्या जुदा हो जाता है,
कि एक इंसान जब खुदा हो जाता है।
अपनी आशिकी में उसको,
गुमान है बड़ा,
हर वक़्त वो शायरी में बात,
करता है…
शायरी घमंड हिंदी में
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आंखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
दिल लगाकर यू,
नजरअंदाज ना कर,
गुस्ताखी हो गयी हो,
तो माफ कर।
इतना घमंड किस बात का,
है तुम्हे,
तुम आज जो भी हो ना मेरी वजह से हो।
ना तेरी शान कम होती ना रुतबा घटा होता,
जो गुस्से में का वही हंसते का होता।
इतना भी गुमान ना कर अपनी,
जीत पर ए बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो,
मेरी हार के हैं।
Also Read Link
- Girls Attitude Shayari & Status In Hindi 2020 For Facebook, Whatsapp
- Love Good Morning Shayari, Images 2020 – गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी सुबह सुहानी शायरी
- Love Shayari 2020|लव शायरी इन हिंदी
- Sad Shayari |सैड शायरी 2020
- जन्मदिन पर शायरी 2020 इन हिंदी Happy Birthday Status & Shayari In Hindi
- Love Good Morning Shayari, Images 2020 – गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी सुबह सुहानी शायरी
- Rahat Indori Shayari & Status Images In Hindi राहत इंदौरी की शायरी 2020
- Jumma Mubarak Status, Shayari & Images In Hindi 2020 |जुम्मा मुबारक शायरी
- Inspirational Motivational Shayari, Status & Thoughts on Life And Successful
- Missing You Shayari, Yaad Shayari, Hindi Yaadein Status
- Top Funny Shayari & Images 2020 In Hindi For Lover |फनी शायरी इन हिंदी